बाइक सवार तीन हमलावरों ने देर रात मचाई दहशत
लुधियाना (पंजाब) — शहर में शनिवार देर रात सनसनीखेज वारदात हुई जब अज्ञात बदमाशों ने एक कारोबारी के घर पर ताबड़तोड़ 15 राउंड फायरिंग की। वारदात के बाद आरोपी मौके पर ‘कौशल चौधरी ग्रुप’ के नाम से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाली एक धमकी भरी पर्ची छोड़कर फरार हो गए।
घटना लुधियाना के पॉश इलाके की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, तीन बाइक सवार हमलावर रात करीब 11 बजे कारोबारी के घर के बाहर पहुंचे और अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं। फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पड़ोस में दहशत फैल गई।
पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन घर की दीवारों और गेट पर गोलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। बदमाशों ने जाते-जाते एक धमकी भरी पर्ची फेंकी जिसमें लिखा था —
“5 करोड़ तैयार रखो, नहीं तो अगला निशाना जान से जाएगा। — कौशल चौधरी ग्रुप।”
सूचना मिलते ही DCP, क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। CCTV फुटेज खंगाली जा रही है, जिसमें तीन संदिग्ध हेलमेट पहने नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लुधियाना पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यह घटना संगठित अपराध गिरोह की हरकत लगती है। शहर के सभी एंट्री-प्वाइंट्स पर नाकाबंदी कर दी गई है और संदिग्धों की तलाश के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है।
इस वारदात से इलाके में भय और गुस्से का माहौल है। स्थानीय व्यापारिक संगठनों ने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
लुधियाना फायरिंग, कारोबारी फिरौती, कौशल चौधरी ग्रुप, पंजाब क्राइम, 5 करोड़ डिमांड, लुधियाना शूटआउट, पुलिस जांच