कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बीजेपी नेता के स्वर्गीय पिता की शोक सभा में व्यक्त की संवेदनाएं

19

जींद : हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने पंजाबी धर्मशाला में बीजेपी नेता भारत भूषण टांक के स्वर्गीय पिता श्री जगदीश राय टांक की शोक सभा में शामिल होकर शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

मंत्री श्री बेदी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। उन्होंने कहा, “इस दुख की घड़ी में मैं और मेरा पूरा परिवार टांक परिवार के साथ खड़ा है। यह क्षति अपूरणीय है, लेकिन प्रभु श्री जगदीश राय की आत्मा को शांति और परिजनों को हिम्मत दे।”

शोक सभा में जिला प्रभारी मदन लाल गोयल, डॉ. राज सैनी, रामफल शर्मा, जोरा बड़नपुर, शिवनारायण शर्मा, विरेश टांक, अर्जुन टांक, पार्षद राममेहर, डॉ. सुनील लोट, अश्विनी कांगड़ा, सागर टांक, जयभगवान टांक, शिव नारायण सहित अनेक समाजसेवी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने स्वर्गीय जगदीश राय टांक को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को ढाढ़स बंधाया।

Loading