सफीदों, (एस• के• मित्तल) : एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने कहा कि खरीफ सीजन की शुरुआत हो चुकी है। पीआर धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2389 रूपये प्रति क्विंटल तथा कॉमन धान का 2369 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। मंडियों एवं खरीद केंद्रों पर धान की आवक जारी है। धान खरीद कार्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुरूप किया जाए। एसडीएम पुलकित मल्होत्रा मंगलवार को सफीदों की अनाज मंडी में धान की खरीद प्रक्रिया शुरू करवाने उपरांत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। इससे पहले उन्होंने पिल्लूखेडा स्थित अनाज मंडी में धान का खरीद कार्य भी शुरू करवाया। उन्होंने कहा कि सभी रिकार्ड समय पर तैयार किए जाएं। खरीद प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचें। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक करवाई अमल में लाई जाएगी। एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने कहा कि दोनों मंडियों में लगभग 3200 क्विंटल की खरीद हो चुकी है। सभी खरीद एजेंसी मंडियों में मापक यंत्र, बारदाना व अन्य आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाएं। उन्होंने मार्किट कमेटियों को भी सफीदों उपमंडल की सभी मंडियों में बिजली, पेयजल, सफाई, शौचालय, कीटनाशक व मच्छरनाशी छिड़काव की व्यवस्था तयार रखें। संबंधित अधिकारी धान खरीद से जुड़े सभी बिलों का सत्यापन कर किसानों को समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सभी मंडियों में सीसीटीवी कैमरे, इलेक्ट्रॉनिक कांटे व तिरपाल की उपलब्धता भी सुनिश्चित रखें। एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि मंडियों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर सुचारू परिवहन व्यवस्था व सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। एसडीएम ने किसानों का आह्वान किया कि वे अपनी फसल को सुखाकर व साफ करके ही मंडियों में लेकर आएं, नमी की मात्रा 17 प्रतिशन से अधिक नहीं हो ताकि खरीद प्रकिया के दौरान किसी भी उन्हें किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस मौके पर मार्केट कमेटी सचिव अनिल कुमार, पिल्लूखेडा मार्किट कमेटी सचिव देवीराम, निरीक्षक लाठर, डीएमईओ भगवान मोदगिल मौजूद थे।