गौ पुजन करके मनाई गोपाष्टमी

16
गौ पुजन करके मनाई गोपाष्टमी
गौ पुजन करके मनाई गोपाष्टमी

नंदी गौसेवा धाम में भक्ति और सेवा का संगम

गौ पुजन करके मनाई गोपाष्टमी – सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नगर के जींद रोड स्थित नंदी गौसेवा धाम में गोपाष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई। श्रद्धालुओं ने नंदीशाला पहुंचकर विधिविधान से गौमाता की पूजा-अर्चना की। वहीं गौवंश को गुड़ व चारा इत्यादि खिलाकर उसका आशीर्वाद प्राप्त किया। नंदीशाला पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया गया। अपने संबोधन में नगर पार्षद एवं नंदीशाला के प्रधान दीपक चौहान ने बताया कि आज ही के दिन मात्र छः वर्ष की आयु में नंद बाबा से आज्ञा लेकर भगवान श्री कृष्ण जी ने नंगे पांव गाय को विचरण करना शुरू किया था। तभी से इस दिन को गोपाष्टमी के दिन के रूप में मनाया जाता है। गौ माता हमें बहुत कुछ देती हैं। इनके पंचगव्य हमारे लिए बहुत लाभकारी हैं। कोरोना काल में जो भी व्यक्ति देसी गौ माता के पास रहा है उस व्यक्ति को यह बीमारी छू भी नहीं सकी। वहीं दीपक चौहान ने बताया कि आज समाज ओर सरकार के सहयोग से नंदी गौ सेवा धाम सुचारू रूप से चल रहा है जिसमें 700 से ज्यादा बेसहारा गौवंश की सेवा हो रही है। इस मौके पर दीपक चौहान ने अपील की कि कोई भी व्यक्ति गौवंश को सड़क पर ना छोड़े। इस मौके पर पार्षद दीपक चौहान के अलावा हरिओम वशिष्ठ, सन्नी सैनी, दीपक शास्त्री, पार्थ, दीपक राणा, गौरव शर्मा, अमित मलिक, नैतिक गुज्जर मौजूद थे।

#Gopashtami2025 #SafidonNews #Gauseva #NandiGaushala #DipakChauhan #BhaktiAndSeva #GauPuja #HaryanaNews


Loading