हत्या के मामले में फरार चल रहे थे दो आरोपी
जींद : डिटेक्टिव स्टाफ जींद की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार अवैध पिस्तौल और नौ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
डिटेक्टिव स्टाफ जींद के इंचार्ज पीएसआई चंद्रपाल ने बताया कि स.उप.निरीक्षक प्रवीण के नेतृत्व में टीम बस अड्डा नगूरा के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि तीन युवक चुहड़पुर (चांदपुर) से डोहला रोड के खेतों में अवैध पिस्तौल लिए बैठे हैं। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर तीनों युवकों को काबू किया।
पुलिस पूछताछ में उनकी पहचान मंजीत उर्फ मोन्टी वासी करसिंधु, दीपक वासी डोहला और अमित उर्फ नीटू वासी शाहपुर के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से .32 बोर की दो पिस्तौल, .315 बोर की एक और .12 बोर की एक पिस्तौल सहित कुल नौ जिंदा कारतूस बरामद हुए।
आरोपी किसी भी हथियार के लिए वैध लाइसेंस या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सके। सभी हथियार और कारतूस पुलिस ने कब्जे में लेकर सील कर दिए। इस संबंध में थाना अलेवा में धारा 25(1), 8, 54, 59 Arms Act के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी मंजीत उर्फ मोन्टी और अमित उर्फ नीटू थाना जुलाना में दर्ज हत्या के एक मामले में फरार चल रहे थे। पुलिस अब इनसे अन्य मामलों को लेकर भी पूछताछ कर रही है।