प्रदूषण पर कड़ा कदम:
दिल्ली में BS-VI से नीचे डीजल गाड़ियों की एंट्री पूरी तरह बंद
पुराने डीजल वाहनों पर बैन – दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। आज से हरियाणा समेत आसपास के राज्यों से आने वाले BS-VI से नीचे के डीजल वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है।
सुबह से ही दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक विभाग की टीमों ने सिंघु, टिकरी, बदरपुर, गाजीपुर और आनंद विहार बॉर्डर पर चेकिंग शुरू कर दी। जिन वाहनों में पुराने इंजन पाए जा रहे हैं, उन्हें बॉर्डर से ही वापस लौटा दिया जा रहा है।
यह आदेश दिल्ली सरकार द्वारा जारी ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत लागू किया गया है। राजधानी में AQI 400 के पार पहुंचने के बाद यह सख्ती जरूरी मानी गई।
अधिकारियों के अनुसार, BS-VI मानक वाले वाहन ही दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे। वहीं BS-IV या BS-III वाहनों को पकड़े जाने पर भारी जुर्माना और सीजिंग की कार्रवाई होगी।
दिल्ली परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह प्रतिबंध डिलीवरी ट्रक, कमर्शियल गाड़ियों, टेंपो और प्राइवेट SUV पर भी लागू होगा। उन्होंने कहा — “जो वाहन BS-VI नहीं हैं, उन्हें दिल्ली की सड़कों पर किसी भी हालत में नहीं आने दिया जाएगा।”
इसके साथ ही, दिल्ली सरकार ने राजधानी में डीजल बसों और पुराने ट्रकों की आवाजाही पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वहीं नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम प्रशासन को भी सहयोग के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है।
दिल्ली में लगातार घटती वायु गुणवत्ता को देखते हुए यह कदम अस्थायी रूप से 15 नवंबर तक लागू रहेगा। इसके बाद हालात की समीक्षा कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।
पर्यावरण विशेषज्ञों ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इससे वाहन उत्सर्जन से होने वाला प्रदूषण काफी हद तक घटेगा।
#DelhiPollution #BSVIVehiclesBan #GRAP2025 #DelhiNoEntry #HaryanaVehicles #AirQualityAlert #PollutionControl
![]()













