नारनौल में दर्दनाक हादसा — ट्रक से उलझा बाइक सवार 10 किमी तक घसीटता गया, ब्रेकर पर गिरा तो तोड़ा दम

40

हेलमेट होने के बावजूद नहीं बची जान;

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार,

पुलिस ने जांच शुरू की

हरियाणा के नारनौल में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक बाइक सवार युवक की मौत उस समय हो गई जब उसकी बाइक तेज रफ्तार ट्रक से टकराकर उसमें उलझ गई। बताया जा रहा है कि युवक ट्रक में फंसने के बाद करीब 10 किलोमीटर तक घसीटता चला गया

जानकारी के अनुसार, ट्रक के आगे की तरफ फंसे बाइक सवार को ड्राइवर को भनक तक नहीं लगी। जब ट्रक सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर से गुजरा, तब युवक सड़क पर गिर पड़ा। राहगीरों ने जब सड़क पर खून के निशान और गिरा हुआ शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नारनौल के सिविल अस्पताल भेज दिया गया। मृतक के सिर पर हेलमेट था, लेकिन अत्यधिक चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और वाहन नंबर के आधार पर ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि इस रूट पर तेज रफ्तार ट्रकों के कारण हादसे आम हो चुके हैं, लेकिन निगरानी और स्पीड कंट्रोल के कोई ठोस उपाय नहीं किए गए हैं।


 #NarnaulAccident #RoadAccident #TruckCollision #BikeRiderDeath #HaryanaNews #PoliceInvestigation #RoadSafety #HaryanaPolice

Loading