पराली प्रबंधन को लेकर किसानों को किया जागरूक

2

सफीदों, (एस• के• मित्तल) :
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग सफीदों की टीम ने उपमंडल के गांव कुरड़, हाट व सिवानामाल के खेतों का दौरा किया किसानों को आधुनिक तरीके से पराली प्रबंधन के बारे में जागरूक किया। खंड कृषि अधिकारी अनिल गुलिया, तकनीकी सहायक वजीर सिंह व उपमंडल कृषि अधिकारी नितम मलिक पराली प्रबंधन को लिए आधुनिक मशीनों के प्रयोग में लाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसान आधुनिक मशीनों का प्रयोग करके पराली के अवशेष को वापिस मिट्टी में ही मिलकर जैविक खाद भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब किसान अपने खेत के स्वास्थ्य को लेकर पहले से ज्यादा जागरूक हो गए हैं। किसान पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचने के लिए ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पराली प्रबंधन के लेकर मशीनों पर सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जा रही है। इस मौके पर नवीन मलिक, प्रमोद, सुरेंद्र, सतीश, मुकेश, राजेश, दयानंद मौजूद थे।

 

 #Safidon #FarmersAwareness #CropResidueManagement #ModernMachinery #OrganicFertilizer #AgricultureDepartment #PunjabFarmers #EnvironmentProtection #SubsidyForFarmers

Loading