बारिश का बहाना बनाकर एजेंसिंया धान खरीद ना रोके : एसडीएम पुलकित मल्होत्रा

21
सफीदों मंडी में धान की नमी की जांच करते हुए एसडीएम पुलकित मल्होत्रा
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने कहा कि कोई भी खरीद एजेंसी बारिश का बहाना बनाकर धान खरीद या उठान कार्य नहीं रोकें। सभी एजेंसियां आपसी सहयोग के साथ कार्य करें। मंडियों में धान की आवक तेजी से बढ़ रही है, इसलिए वाहनों में ऑनलाइन जीपीएस सिस्टम सहित सभी औपचारिकताएं पूरी रखें। एसडीएम पुलकित मल्होत्रा सोमवार को सफीदों व पिल्लुखेड़ा की नई अनाज मंडी का दौरा करके धान खरीद कार्यों का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने मंडी में उपस्थित अधिकारियों व खरीद एजेंसियों से जुड़े प्रतिनिधियों तथा आढ़तियों को निर्देश दिए कि बारिश के मौसम को देखते हुए तिरपाल तथा लकड़ी क्रेट आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि मंडियों में पहुंची फसल को बारिश से बचाया जा सके और फसल में नमी की मात्रा निर्धारित बनी रहे। एसडीएम ने कहा कि अब तक जितनी भी धान की खरीद की गई है, उसका उठान कार्य नियमित रूप से जारी रखा जाए, ताकि मंडी में आवक बढ़ने पर जगह की कमी न हो। उन्होंने सभी खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे पर्याप्त मात्रा में वारदाना उपलब्ध रखें ताकि खरीद कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए। उन्होंने खरीद एजैंसिंयों को निर्देश दिए कि खरीद प्रक्रिया निरंतर जारी रखें। बरसात के दौरान भी यदि किसी किसान का धान सूखा और साफ है तो उसे खरीदा जाना सुनिश्चित करें। एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने मंडी परिसर में साफ-सफाई, नमी नियंत्रण, बारिश होने की सूरत में फसल के बचाव को लेकर किए जाने वाले प्रबंध तथा उठान कार्यों सहित अन्य प्रबंधों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने मिलर्स को भी निर्देश दिए कि वे राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार ही कार्य करें। उन्होंने कहा कि मिलों को निर्धारित समयावधि में धान की उठान प्रक्रिया पूरी करनी होगी ताकि मंडियों में भीड़भाड़ की स्थिति न बने। मार्किट कमेटी सचिव ने बताया कि पिल्लूखेड़ा में अब तक साढ़े 24 हजार धान की खरीद हुई है और लगभग दो हजार किवंटल धान का उठान किया गया है। इसी प्रकार सफीदों अनाज मंडी में 16 हजार किवंटल धान की खरीद हुई है।

Loading