राजेंद्र वशिष्ठ बने जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के प्रधान

25
बैठक में मौजूद समाज
बैठक में मौजूद समाज

सफीदों, (एस• के• मित्तल): जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की मासिक मीटिंग जांगिड़ ब्राह्मण धर्मशाला सफीदों में रामकुमार जांगड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर जांगिड़ ब्राह्मण धर्मशाला की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति समिति से गठन किया गया। कार्यक्रम में संरक्षक राजेंद्र सिंह जांगड़ा, प्रधान राजेंद्र वशिष्ठ जांगिड़, सचिव महा सिंह जांगड़ा, वरिष्ठ उपप्रधान कृष्ण जांगड़ा, उपप्रधान पवन जांगड़ा व संजय जांगड़ा, कैशियर राजेश जांगड़ा, ऑडिटर बलिंदर जांगड़ा, सहसचिव अंकुर जांगड़ा, वरिष्ठ सलाहकार भोपाल जांगड़ा, मुख्य सलाहकार नरेश जांगड़ा, संगठन सचिव शिवनारायण जांगड़ा व तेजपाल जांगड़ा, सलाहकार मांगेराम जांगड़ा व प्रवीण जांगड़ा को बनाया गया। इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारी को निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने में समाज हित के कार्य करने की शपथ दिलवाई गई। अपने संबोधन में नवनियुक्त प्रधान राजेंद्र वशिष्ठ जांगिड ने कहा कि समाज ने उनके ऊपर जो भरोसा व्यक्त किया है, उसके ऊपर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। अपने कार्यकाल के दौरान वे समाजहित के कार्य करेंगे।

Loading