भारी मात्रा में अवैध बम-पटाखे बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

8

दुकान व गोदाम से कुल 539 किलो से अधिक विस्फोटक सामग्री जब्त

उचाना : दीपावली से पहले अवैध पटाखों के जखीरे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा जींद ने एक आरोपी को काबू किया है। पुलिस टीम ने उचाना मंडी में एक दुकान और गोदाम से कुल 539.67 किलोग्राम (107.6 किलो + 432.07 किलो) अवैध बम-पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

सीआईए जींद के इंचार्ज पीएसआई मनीष कुमार ने जानकारी दी कि उनकी एक टीम पीएसआई आनंद कुमार के नेतृत्व में सरकारी गाड़ी सहित गश्त और पडताल के दौरान रेलवे स्टेशन उचाना के नजदीक मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि गीता स्कूल के पास श्री श्याम लड्डू गोपाल के नजदीक स्थित एक खिलौने की दुकान व गोदाम में अवैध बम-पटाखे बेचे जा रहे हैं।

सूचना की पुष्टि पर पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी की। तलाशी के दौरान दुकान से 107.6 किलोग्राम तथा गोदाम से 432.07 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। कुल 539.67 किलोग्राम अवैध पटाखे/विस्फोटक सामग्री को पुलिस ने कब्जे में लिया।

पुलिस ने मौके से आरोपी कृष्ण कुमार वासी उचाना को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाना उचाना में धारा 9(B) Explosive Act के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा को देखते हुए इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

 

 

Loading