सफीदों, (एस• के• मित्तल) : राजकीय महाविद्यालय जींद में आयोजित हुई जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सोमवार को नगर के राजकीय महाविद्यालय में स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कृष, पायल व पूजा ने महाविद्यालय का नाम पूरे जिले में रोशन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ सरला सहरावत ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मान पत्र भेंट करके शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के साथ-साथ आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में और ऊँचाइयाँ छूने की प्रेरणा दी। वहीं विजेता विद्यार्थियों ने अपने इस सम्मान का श्रेय अध्यापकों के मार्गदर्शन और निरंतर परिश्रम को दिया। इस अवसर पर डॉ बलविंद्र, रीनू देवी, डॉ अनिल शर्मा, डॉ मंजीत, ज्योति कंवल, संयोगिता, पूनम देवी व अजय प्रकाश विशेष रूप से मौजूद थे।
