सफीदों के विपिन मित्तल बने जेसीआई के जेडवीपी

21
विपिन मित्तल बने जेसीआई के जेडवीपी
विपिन मित्तल बने जेसीआई के जेडवीपी

सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान पर मिली बड़ी जिम्मेदारी

विपिन मित्तल बने जेसीआई के जेडवीपी

विपिन मित्तल बने जेसीआई के जेडवीपी  – सफीदों, (एस• के• मित्तल) : जेसीआई के मुरथल में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में सफीदों के विपिन मित्तल को जेडवीपी के पद पर नियुक्त किया गया। उनकी यह नियुक्ति संस्था में उनके निरंतर योगदान, उत्कृष्ट कार्यशैली और समर्पण भावना को देखते हुए की गई है। समारोह में ही विपिन मित्तल को पद व गोपनियता की शपथ दिलवाकर दायित्व ग्रहण करवाया गया। इस नियुक्ति को लेकर सफीदों में खुशी की लहर है और उनके निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। जेडवीपी नियुक्त होने पर विपिन मित्तल ने संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे संस्था के उद्देश्यों और सामाजिक कार्यों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। इस अवसर पर सफीदों से पैटर्न जितेन्द्र मान, पूर्व जेडवीपी आशीष कंसल, पूर्व जेडपी संजीव पुंडीर, आईपीपी अमित राणा, जेसी जतिन, जेसी रवि, जेसी तनुज इत्यादि मौजूद रहे।

Loading