पहले दिन अग्रसैन चौंक व मकबरा रोड़ व महात्मा गांधी रोड के हटाया अतिक्रमण
सफीदों, (महाबीर मित्तल): सफीदों नगरलिका ने वीरवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया। पहले दिन यह कार्रवाई अग्रसैन चौंक, मकबरा रोड़ व महात्मा गांधी रोड पर की गई। इस दौरान नगर पालिका सचिव आशीष, सैनेटरी इंस्पेक्टर कर्मबीर पुलिस प्रशासन व नगर पालिका कर्मी साथ चले। अतिक्रमण हटाओ अमले ने दुकानदारों के टीन शेड उखाड़ने का काम किया। साथ ही जो बोर्ड लगाकर सड़कों पर सामान रखा गया था, उसको भी कब्जे में लिया। पालिका कर्मियों को देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदारों ने आनन-फानन में दुकानों के बाहर रखे सामान को अंदर किया। पालिका कर्मियों ने बाजार में जो भी सामान दुकान के बाहर रखा हुआ मिला, उसे ट्रैक्टर-ट्रॉली में डाल लिया। पालिका कर्मचारी महाराजा अग्रसैन चौंक पर पहुंचे और वहां पर खड़ी रेहड़ियों को हटवाया। तदोपरांत मकबरा पीर से महात्मा गांधी रोड का अतिक्रमण हटाया गया।
कार्रवाई के लिए पहुंची पालिका की टीम।
अतिक्रमण के कारण वाहन चालकों, राहगीरों व स्थानीय जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अतिक्रमण के हालात ये है कि दुकान के बाहर दुकानदारों ने पूरे-पूरे बाजार सजा रखे है और उस सामान के आगे ग्राहकों के व्हीकल खड़े हो जाते है। जिसके बाद तो आम राहगीर व वाहन चालकों को निकलने तक की जगह नहीं बचती। अतिक्रमण के कारण प्रतिदिन जाम की समस्या बनी हुई है। सफीदों का मेन बाजार, महात्मा गांधी, महाराजा अग्रसैन चौंक, नया बस स्टैंड रोड़, रेलवे रोड़ व सब्जी मंडी के पास का क्षेत्र अतिक्रमण से मुख्य रूप से प्रभावित हैं। इसके अलावा रात्रि में नगर के महाराजा अग्रसैन चौंक पर रेहड़ी वालों का भारी जमावड़ा हो जाता है। नगर की सड़कों पर अतिक्रमण ने अपनी जड़े इतनी मजबूत कर ली हैं कि आम लोगों के लिए भारी मुश्किलें पैदा हो गईं हैं। कागजों में तो सड़क काफी चौड़ी है, लेकिन मौके पर सड़कें काफी सुकड़ी हुई रहा गईं हैं। नगर पालिका ने इस अभियान को निरंतरता बनाकर रखना चाहिए।
अतिक्रमण हटाते हुए पालिकाकर्मी।
नगर पालिका सचिव आशीष ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे
आगे से अपने सामान को बाहर ना रखे, नहीं तो उनके नोटिस करके जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत कर दी गई है। अब यह अभियान थमने वाला नहीं है। इस अभियान की शुरूआत से पूर्व कई दिन पहले पालिका के द्वारा पूरे नगर में मुनादी करवाई गई थी। दुकानदारों को सड़क पर रखें सामान को दुकान के अंदर रखने की सलाह दी गई थी। अगर किसी का सामान बाहर रखा हुआ मिला तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।