मकान में पेटियों में मिले 55.800 ग्राम बम-पटाखे
सीएम फ्लाइंग ने रेड करके करवाया एफआईआर दर्ज

सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड करते हुए मकान से 55.800 किलो बम तथा पटाखे बरामद किए हैं। शहर थाना पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि सफीदों के वार्ड नंबर 11 गीता कॉलोनी निवासी देवेंद्र ने अपने मकान में अवैध रूप से पटाखों का स्टोरेज किया हुआ है। सूचना के आधार सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र के नेतृत्व में रेडिंग पार्टी का गठन किया। इसमें सीएम फ्लाइंग के सब इंसपेक्टर सतपाल तथा चरण सिंह तथा फायर ब्रिगेड से सुनील कुमार को भी शामिल किया गया। संयुक्त टीम ने देवेंद्र के घर पर छापा मारा तो मकान मालिक वहीं मिला। जब मकान की तलाशी ली गई तो बम, पटाखों की पेटियां मिली। जिनका वजन करने पर 55.800 ग्राम पाया गया। मौके पर पुलिस को बुलाया गया। शहर थाना सफीदों पुलिस ने दमकल अधिकारी की शिकायत पर मकान मालिक देवेंद्र के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।