8 चोरीशुदा मोटरसाइकिलें बरामद
जींद : जिला पुलिस की सीआईए टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 8 चोरीशुदा मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
सीआईए स्टाफ जींद के इंचार्ज ने बताया कि 19 दिसंबर 2024 को शिकायतकर्ता सोनू वासी जींद ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी मोटरसाइकिल गांव पिण्डारा से किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली। इस पर थाना सिविल लाइन में धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
26 अक्टूबर 2025 को पीएसआई आनंद कुमार (सीआईए स्टाफ, जींद) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी प्रदीप वासी गांव जिला जींद को काबू किया। आरोपी के कब्जे से शिकायतकर्ता की चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई अन्य चोरी की वारदातों को भी कबूल किया, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर 7 और मोटरसाइकिलें विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद की गईं। सभी बरामद मोटरसाइकिलों को पुलिस ने नियमानुसार कब्जे में ले लिया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया।
#JindPolice #CIATeam #MotorcycleTheft #AccusedArrested #PoliceAction #CrimeControl #HaryanaPolice #SPKuldeepSingh
![]()













