श्री सालासर सेवा समिति ट्रस्ट ने निकाली भव्य शोभायात्रा

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : श्री सालासर सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में दशहरा महोत्सव पर नगर में भव्य शोभा निकाली गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पंजाब एण्ड हरियाणा बार काऊंसिल के पूर्व अध्यक्ष रजत गौतम ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्क्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष सूरज कुमार ने की। सूरज कुमार ने अतिथियों का जोरदार अभिनंदन किया। मुख्यातिथि रजत गौतम ने शोभायात्रा को ध्वज दिखाकर रवाना किया। यात्रा का शुभारंभ श्री राधे कृष्ण मंदिर प्रांगण से हुआ। यह यात्रा नगर के प्रमुख बाजारों व मौहल्लों में से होकर गुजरी। यात्रा का नगर के लोगों व दुकानदारों ने भव्य स्वागत किया। यात्रा के दौरान जय बजरंग बली के जयकारों व डीजे पर बज रहे भजनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रजत गौतम ने कहा कि बड़े ही हर्ष का विषय है कि वर्षों से यह भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है। वे युवाओं की श्री हनुमान जी के प्रति अटूट भक्ति व धार्मिक भावना को देखकर काफी गदगद है। इन युवाओं की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी की महिमा अपरमपार है। हनुमान जी की जिसने अराधना कर ली, उसके सभी कष्ट, संकट व अन्य बाधाएं अपने आप ही दूर हो जाती हैं। हनुमान जी इस संसार के जीवित देवता है। हर किसी को हनुमान जी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर प्रधान सूरज कुमार ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर हरीश शर्मा, नरेश बूरा, एंडी दहिया, युवराज वर्मा, वेद प्रकाश नंदवानी, सक्षम भाटिया, सूरज कुमार, ऋषभ शर्मा, हिमांशु माटा, राहुल, प्रदीप ठाकुर, अंकित मेहता भारती, प्रिंस वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।