बार एसोसिएशन ने किया अभिनंदन
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : हरियाणा सरकार में एचएसएचसी के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार अकबर खान राणा ने पंजाब एण्ड हरियाणा हाईकोर्ट बार काऊंसिल की सदस्यता प्राप्त की है। आज उन्होंने बार एसोसिएशन सफीदों की विधिवत सदस्यता ग्रहण की। बार एसोसिएशन सफीदों के अध्यक्ष एडवोकेट कुणाल अग्रवाल ने उन्हे विधिवत सदस्यता ग्रहण करवाई। अपने संबोधन में एडवोकेट अकबर खान राणा ने कहा कि उन्हे बड़ी खुशी है कि वे वकील बनकर कानून की सेवा करेंगे। उन्होंने बार को आश्वस्त किया कि वे बार के नियमों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। अपने संबोधन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुणाल अग्रवाल ने कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि अकबर खान राणा के रूप में एक बेहद तजुर्बेकार व मिलनसार स्वभाव के धनी सदस्य मिले हैं। निश्चित तौर उनके अनुभवों का लाभ बार एसोसिएशन को प्राप्त होगा। इस मौके पर अध्यक्ष एडवोकेट कुनाल अग्रवाल, सचिव एडवोकेट नरेंद्र शर्मा, एडवोकेट विकास वर्मा, एडवोकेट वीरेंद्र चहल, एडवोकेट गुरजेंट भिंडर, एडवोकेट जितेंद्र मडोत्रा, एडवोकेट कंवलजीत मोरखी, एडवोकेट अश्वनी गहलोत, एडवोकेट देवेंद्र जागलान, एडवोकेट मनीष, एडवोकेट सत्येंद्र व एडवोकेट हरबीर मौजूद थे।
![]()













