अमानवीयता की हद: अवैध खनन रोकने पर दलित युवक की बर्बर पिटाई, सरपंच के बेटे ने मुंह पर किया पेशाब

10

कटनी जिले में इंसानियत शर्मसार —

विरोध करने पर युवक को लात-घूंसों से पीटा गया,

मध्य प्रदेश के कटनी जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां अवैध खनन का विरोध करना एक दलित युवक को इतना भारी पड़ा कि गांव के सरपंच और उसके बेटे ने उसकी बर्बर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, आरोपी बेटे ने युवक के मुंह पर पेशाब कर उसे अपमानित किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है।

जानकारी के मुताबिक, मामला बरही थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित युवक ने अपने गांव में हो रहे अवैध बालू खनन का विरोध किया था। इसी बात से नाराज होकर सरपंच और उसके बेटे ने युवक को पकड़ लिया और लात-घूंसों व डंडों से बेरहमी से पीटा। आरोप है कि मारपीट के दौरान सरपंच के बेटे ने उसे गालियां दीं और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसके मुंह पर पेशाब किया।

पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ SC/ST एक्ट, मारपीट और अपमानजनक व्यवहार की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वहीं, पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। प्रशासन ने एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। सामाजिक संगठनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।
यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि क्या समाज में आज भी जातीय भेदभाव और दबंगई के खिलाफ आम लोगों की आवाज़ इतनी कमजोर है कि उसे इंसानियत से नीचे गिरा दिया जाता है।

Loading