अमेरिका पहुंचाने वाले ‘डंकी रूट’ का खतरनाक VIDEO — करनाल के युवक से उगाही, जंगलों-नदियों में जिंदगी दांव पर

1

अवैध रास्तों से अमेरिका जाने का खौफनाक सच —

डोंकरों ने युवक से पैसे लूटे, उंगली काटने की दी धमकी 

हरियाणा के करनाल का एक युवक अमेरिका जाने के लिए खतरनाक ‘डंकी रूट’ से निकला, लेकिन यह सफर उसके लिए जानलेवा अनुभव बन गया। युवक ने अपने मोबाइल से एक वीडियो रिकॉर्ड किया है, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह वह और अन्य लोग जंगलों, नदियों और दलदली रास्तों से गुजर रहे हैं।

वीडियो में युवक ने बताया कि ‘डोंकर’ (मानव तस्कर) उन्हें अमेरिका की सीमा तक पहुंचाने का झांसा देते हैं, लेकिन रास्ते में पैसे लूटते हैं, मारपीट करते हैं और विरोध करने पर शरीर के अंग काटने की धमकी देते हैं।

करनाल निवासी युवक ने बताया कि जब उसने पैसे देने से मना किया तो डोंकरों ने उसे पकड़ लिया और उंगली काटने की धमकी देकर सारे पैसे छीन लिए। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भाग निकला।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोग घने जंगलों और तेज बहाव वाली नदियों को रस्सियों के सहारे पार कर रहे हैं। कुछ लोग थककर गिरते हुए नजर आते हैं। यह रास्ता दक्षिण अमेरिका से मेक्सिको होते हुए अमेरिका की सीमा तक जाता है और इसे डंकी रूट कहा जाता है।

विशेषज्ञों के अनुसार, यह अवैध और अत्यंत जोखिमभरा मार्ग है, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। बावजूद इसके, गरीबी, बेरोजगारी और बेहतर भविष्य की चाह में युवक इस रास्ते को चुन रहे हैं

भारत सरकार ने भी हाल ही में चेतावनी जारी की है कि अवैध रूप से विदेश भेजने वाले एजेंटों से सतर्क रहें, क्योंकि डंकी रूट से जाने वाले कई भारतीय लापता या मृत पाए गए हैं।

 
#DonkeyRoute #USMigration #HumanTrafficking #KarnalNews #DangerousJourney #IllegalMigration #HaryanaYouth #ViralVideo #Donkers #BreakingNews #AmericaDream

 

Loading