भू-स्वामियों और डीलरों पर गिरी गाज
बिना अनुमति कॉलोनी विकसित करने पर हुई सख्त कार्रवाई
जींद : जिला नगर योजनाकार कार्यालय की टीम ने उचाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों पर बुलडोजर चला दिया। जिला नगर योजनाकार मनीष दहिया ने बताया कि यह कार्रवाई 13 अक्टूबर को गांव पालवा की राजस्व संपदा में एनएच-352 पर तथा नाथजी आईटीआई के पीछे करीब 11 एकड़ भूमि पर की गई।
कार्यालय की टीम ने मौके पर पहुंचकर कॉलोनी के कच्चे सड़क नेटवर्क, चारदीवारी, करीब 20 डीपीसी और दो निर्माणाधीन मकानों को जेसीबी मशीनों की मदद से ध्वस्त किया। पूरी कार्रवाई पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
नगर योजनाकार मनीष दहिया ने बताया कि उक्त भूमि पर भू-स्वामियों और प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा बिना विभागीय अनुमति के सड़कों का निर्माण कर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। विभाग द्वारा पहले ही एचडीआर एक्ट, 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई थी, लेकिन संबंधित पक्षों ने निर्माण कार्य नहीं रोका और न ही अनुमति ली, जिसके चलते सख्त कार्रवाई करनी पड़ी।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में थाना शहर उचाना के एसएचओ, एनफोर्समेंट पुलिस बल और डीटीपी कार्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
मनीष दहिया ने आमजन से अपील की कि वे सस्ते प्लॉटों के लालच में अवैध कॉलोनियों में निवेश न करें। केवल सरकार द्वारा अनुमोदित या वैध रूप से घोषित क्षेत्रों में ही प्लॉट, मकान या फ्लैट खरीदें। उन्होंने कहा कि विभाग अवैध कॉलोनाइजेशन पर सख्त रुख जारी रखेगा ताकि भविष्य में ऐसे निर्माणों को रोका जा सके।