अवैध देसी पिस्तौल सहित युवक काबू

33

जींद : अपराध शाखा जींद की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित काबू किया है। पुलिस ने मौके से .32 बोर की पिस्तौल और दो जिंदा राउंड बरामद किए हैं।

सीआईए जींद के इंचार्ज पीएसआई मनीष कुमार ने बताया कि उनकी टीम, मुख्य सिपाही अनुप कुमार के नेतृत्व में गश्त एवं अपराध जांच के दौरान पुराना बस अड्डा जुलाना पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस टीम को मुखबर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मनीष उर्फ मौसा वासी जुलाना अवैध पिस्तौल लेकर लाखन माजरा रोड स्थित वीके रॉयल पैलेस के पास घूम रहा है और कहीं जाने की फिराक में है।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत रेड की कार्रवाई की। मौके पर पहुंचने पर बताए गए हुलिए का एक युवक दिखाई दिया, जिसे शक के आधार पर काबू किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनीष उर्फ मौसा वासी जुलाना बताया।

नियमानुसार तलाशी लेने पर उसकी पैंट की बाईं जेब से एक देसी पिस्तौल .32 बोर बरामद हुई, जिसकी मैगजीन में दो जिंदा राउंड लोड मिले। जब आरोपी से हथियार का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

आरोपी के खिलाफ थाना जुलाना में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B), 54, 59 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

#JindPolice #CIATeam #IllegalWeapon #ArmsAct #CrimeNews #HaryanaPolice #BreakingNews #JindNews

अवैध हथियार, देसी पिस्तौल, पुलिस कार्रवाई, युवक गिरफ्तार, जिंदा कारतूस, Arms Act, जांच जारी, अपराध नियंत्रण

#अवैधहथियार #पुलिसएक्शन #युवकगिरफ्तार #कानूनव्यवस्था #हथियारजब्त #सुरक्षापहल

Loading