जींद : सीआईए स्टाफ जींद ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से .32 बोर की पिस्तौल व दो जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं।
सीआईए स्टाफ जींद के इंचार्ज पीएसआई मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अक्तूबर को पीएसआई आनंद कुमार अपनी टीम सहित गश्त एवं पड़ताल अपराध के दौरान गांव जुलाना से लिजवाना कलां की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एनएच-152डी पुल के नीचे एक युवक पुलिस वाहन को देखकर संदिग्ध अवस्था में भागने लगा। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को काबू कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दर्शन लाल उर्फ गांधी वासी जुलाना बताया। नियमानुसार तलाशी लेने पर उसकी पैंट की जेब से एक अवैध पिस्तौल .32 बोर बरामद हुई, जिसकी मैगजीन में दो जिंदा राउंड लोड मिले। पुलिस ने हथियार व राउंड को नियमानुसार सील कर कब्जे में ले लिया।
आरोपी द्वारा हथियार का कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत न किए जाने पर उसके खिलाफ थाना जुलाना में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)-54/59 A के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक जींद ने कहा कि “अवैध हथियार रखने वालों पर जींद पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। समाज में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए ऐसे तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”
#JindPolice #IllegalWeapon #ArmsAct #CIATeam #CrimeNews #HaryanaPolice #BreakingNews #JindNews
![]()













