भारी मात्रा में मोबाइल, लैपटॉप व नकदी बरामद
ऑनलाइन शादी ठगी गैंग – जींद : थाना साइबर क्राइम जींद पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स और व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से शादी करवाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर रहा था।
थाना साइबर क्राइम जींद के प्रभारी कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15 फरवरी 2025 को जयबीर सिंह नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने पुत्र के लिए विवाह योग्य कन्या की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान “रिया” नामक महिला ने स्वयं को मैट्रिमोनियल एजेंट बताकर ₹3500 रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर ऑनलाइन भुगतान कराया और उसके बाद संपर्क तोड़ दिया। शिकायत पर पुलिस ने धारा 318(4) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान टीम ने तकनीकी निगरानी, बैंक खातों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित कालानी नगर में छापेमारी की। छापे के दौरान पुलिस ने रितु नामदेव, प्रमिला रोकड़े, प्रिया रोकड़े और सुरज धार्मिक वासियान को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 53 कीपैड मोबाइल फोन, 37 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, 30 रजिस्टर, 4 क्यूआर कोड, ₹1,40,300 नकद, कई बैंक पासबुक और संदिग्ध रसीदें बरामद कीं।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को शादी के नाम पर झांसे में लेता था और रजिस्ट्रेशन शुल्क, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन या रिश्ते की कन्फर्मेशन के नाम पर ऑनलाइन ठगी करता था। आरोपी रितु नामदेव और प्रिया रोकड़े को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि प्रमिला रोकड़े और सुरज धार्मिक से पुलिस रिमांड पर गहन पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
#CyberCrime #OnlineFraud #JindPolice #MatrimonialScam #CyberCrimeIndore
![]()













