आरोपी से ₹4 लाख की नकदी बरामद
जींद : थाना सदर नरवाना पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया वीजा लगवाने के नाम पर ₹17 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹4 लाख नकद बरामद किए हैं।
थाना सदर नरवाना के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह मामला वर्ष 2024 का है। शिकायतकर्ता अमित निवासी दनौदा खुर्द ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि कुछ व्यक्तियों ने ऑस्ट्रेलिया वीजा लगवाने के नाम पर उससे ₹17 लाख की ठगी की है। शिकायतकर्ता की पहचान आरोपी जिगर काडिया निवासी अहमदाबाद (गुजरात) से अप्रैल 2023 में हुई थी। आरोपी ने खुद को विदेशों में वीजा लगवाने वाला एजेंट बताया और अपने दो साथियों करुतिक परमार निवासी अहमदाबाद व हंसराज राठौड़ निवासी गांधीनगर (गुजरात) से भी परिचय करवाया।
इन तीनों ने मिलकर अलग-अलग समय पर रुपये और सिंगापुर डॉलर के रूप में ₹17 लाख की राशि ली, लेकिन वीजा न लगने पर पैसे लौटाने से इंकार कर दिया। जब शिकायतकर्ता ने दबाव बनाया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इस पर थाना सदर नरवाना में धारा 406 व 420 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों की जानकारी जुटाकर आईसीआईसीआई और पंजाब नेशनल बैंक के खाते फ्रीज करवाए। मुख्य आरोपी जिगर काडिया और अन्य के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया। 20 अक्टूबर 2025 को सूचना मिली कि आरोपी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर डिटेन किया गया है। इसके बाद थाना सदर नरवाना की टीम, उप निरीक्षक सुभाषचंद्र के नेतृत्व में गुजरात पहुंची और आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार किया।
आरोपी से पूछताछ के दौरान उसके घर से ₹4 लाख नकद बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला जींद जेल भेज दिया।
#VisaFraud #JindPolice #NarnaunaPolice #AhmedabadArrest #CyberCrime #HaryanaNews #AustraliaVisaScam
![]()













