खाद से भरी गाड़ी से टकराकर बिजली का पोल गिरा

11

बिजली लाईन में हुआ तेज धमाका,

मंडी गेट कांटे के कम्प्यूटर व प्रिंटर जले

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : देर रात सफीदों की नई अनाज मंडी के मुख्य गेट पर एक खाद से भरी गाड़ी बिजली के पोल से टकरा गई और पोल टूटकर गिर गया। पोल टूटते ही बिजली की तारें मंडी गेट से टकरा गई और बिजली की लाइन में एक बड़ा ब्लास्ट हुआ। मामला रात का था, अगर दिन का होता तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था। सुरक्षा के मद्दनेजर अनाज मंडी के दोनों गेटों को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया। मामले की सूचना मार्किट कमेटी अधिकारियों व बिजली महकमें को दी गई। मिली जानकारी के अनुसार रात को मंडी में कार्य ठीकठाक चल रहा था कि एक खाद से भरे ट्रक की मंडी के गेट के पास खड़े बिजली के पोल से टक्कर ह गई। टक्कर लगते ही पोल टूटकर गिर गया और उसके ऊपर के बिजली के तार मंडी गेट पर आ गिरे। बिजली के करंट के कारण तेज धमाका हुआ। इस धमाके में मंडी गेट पर लगे कांटे के लगे कम्प्यूटर, प्रिंटर व अन्य उपकरण जल गए। आनन फानन में घटना की सूचना मार्किट कमेटी अधिकारियों व बिजली विभाग को दी। सूचना पाकर विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बिजली की लाईन के बंद करवाया। इसके अलावा रात में मंडी के गेट को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया ताकि कोई अनहोनी ना हो। शनिवार सुबह बिजली विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और नया पोल लगाकर बिजली व्यवस्था बहाल की। उसके बाद मंडी का गेट खोल दिया गया। इस मामले में मार्किट कमेटी सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि इस घटना में मंडी गेट पर लगे धर्मकांटे के दो सिस्टम, तीन कंप्यूटर व प्रिंटर सभी पुरी तरह नष्ट हो गए। बिजली विभाग ने नया पोल लगाकर बिजली सप्लाई को सुचारू कर दिया है।

Loading