सरकार का मुख्य उद्देश्य पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना: डीसी मोहम्मद इमरान रजा

52
रात्रि ठहराव में समस्या
रात्रि ठहराव में समस्या रखते हुए ग्रामीण।

गांव खरकड़ा राजकीय प्राथमिक पाठशाला में हुआ जिला प्रशासन का रात्रि ठहराव

सफीदों, (महाबीर मित्तल): उपमंडल के गांव खरकड़ा में प्रशासनिक रात्रि ठहराव का आयोजन किया गया। रात्रि ठहराव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के लिए डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एडीसी विवेक आर्य, एएसपी सोनाक्षी सिंह, एसडीएम पुलकित मल्होत्रा व डीएसपी गौरव शर्मा विशेष रूप से पहुंचे। गांव के सरपंच निरवैर सिंह ने उपायुक्त का अभिनंदन किया। इस रात्रि ठहराव के 12वें कार्यक्रम में कुल 25 समस्याएं सुनी गई। कार्यक्रम में गांव निवासी अतर सिंह ने शिकायत दी कि उनके खेत में गंदा नाला उनके खेत में जाता है, जिससे उसको बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है। इस शिकायत पर डीसी ने बीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे 10 दिनों के अन्दर- अन्दर इस समस्या का समाधान करवाना सुनिश्चित करें। वहीं गांव के करतार द्वारा शिकायत रखी कि वे लगभग 15 वर्षों से बतौर वाटर पम्प आप्ररेटर कार्य कर रहा है, जिसका उसे पिछले पांच वर्षों से वेतन नहीं मिला है। इस पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए और उनका समाधान करवाने का आश्वान दिया। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा रखी गई अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया है तथा शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए गए है।

गांव खरकड़ा राजकीय प्राथमिक पाठशाला में हुआ जिला प्रशासन का  ठहराव
गांव खरकड़ा राजकीय प्राथमिक पाठशाला में हुआ जिला प्रशासन का ठहराव

ग्राम पंचायत की और से गांव की सरपंच निरवैर सिंह ने अपना मांग पत्र रखा। उन्होंने कहा कि गांव में बहुत से कार्य करवाए जाने हैं, जिनका पंचायत के पास बजट उपलब्ध नहीं है। उन्होंने ग्राम पंचायत की सभी फिरनियों को पक्का करवाने, ग्राम सचिवालय और बैंकेट हॉल के अधूरे निर्माण को पूरा करवाने, राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कमरों का निर्माण करवाने तथा कुलदीप सिंह के घर से निर्मल मिस्त्री के घर तक गली का निर्माण करवाने के डीसी मोहम्मद इमरान के समक्ष मांग रखी। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने ग्राम पंचायत द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भी मुख्य उद्देश्य है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचें। इसी उद्देश्य को लेकर रात्रि ठहराव के माध्यम से जिला प्रशासन भी सम्बन्धित व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ शीघ्र पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Loading