सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नगर के जींद रोड स्थित श्री गौशाला में दीपावली का पर्व गौशाला पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलकर मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौशाला अध्यक्ष शिवचरण कंसल ने की तथा संचालन सचिव संजय देशवाल ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने शिरकत की। इस मौके पर कर्मचारियों को दीपावली की बधाई देते हुए उनका कंबल व मिठाईयां बांटकर अभिनंदन किया गया। अपने संबोधन में चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि बड़ी ही खुशी का विषय है कि गौशाला में हर भारतीय त्यौहार कर्मचारियों के साथ मिलकर मनाया जाता है। इस प्रकार के आयोजनों ने सामाजिक भाईचारा बढ़ता है तथा कर्मचारियों की खुशियां दोगुनी हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली का त्यौहार दीपों और रोशनी, सजावट व खुशियों का त्यौहार है। इस त्यौहार को हम सभी को परंपरागत तरीके से मनाना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सफीदों गौशाला, दीपावली समारोह, कर्मचारियों का अभिनंदन, कंबल और मिठाई वितरण, श्रवण कुमार गर्ग, हरियाणा गौसेवा आयोग, सामाजिक भाईचारा, त्योहार की खुशियां, स्मृति चिन्ह सम्मान, गौशाला कार्यक्रम