सोने के गहने, नकदी और मोबाइल बरामद
जींद : थाना शहर जींद पुलिस ने चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को काबू किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने के गहने, नकदी और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
डिटेक्टिव स्टाफ जींद के इंचार्ज पीएसआई चंद्रपाल ने बताया कि दिनांक 20 सितम्बर को दिनेश कुमार निवासी जींद ने थाना शहर जींद में शिकायत दर्ज करवाई थी कि रात के समय अज्ञात चोरों ने उनके घर से 2 सोने की चैन, 4 सोने की चूड़ियाँ, 2 सोने के सेट, करीब ₹3,90,000 नकद और 2 मोबाइल फोन चोरी कर लिए। शिकायत के आधार पर थाना शहर जींद में धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने जांच के दौरान चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक किया और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की। इस दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर 22 अक्टूबर को पुलिस टीम ने विजय उर्फ कालिया निवासी जिला जींद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया।
रिमांड के दौरान आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से ₹4,000 नकद, 2 सोने की चैन, 2 सोने के कंगन और एक सैमसंग मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को रिमांड अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
#JindPolice #CrimeNews #ChoriCase #GoldRecovery #DetectiveStaffJind #HaryanaNews
![]()













