जात-पात भेदभाव से ऊपर उठकर मजबूत समाज निर्माण की जरूरत: रामकुमार गौतम

19

स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां 

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव सहित सभी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इन महान क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया। हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए और उनके आदर्शों को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। यह बात सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने मंगलवार को स्थानीय बी.आर.एस.केत्र इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कही। विधायक ने विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा एवं खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर ट्रॉफी और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। छात्र एवं छात्राओं द्वारा वार्षिक समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के डायरेक्टर वीना गुप्ता व एमडी आशु गुप्ता ने विधायक का जोरदार स्वागत किया गया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में विधायक गौतम ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल के महापुरुष और देश के भविष्य निर्माता हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें, खेलों में भी भाग लें और अपनी शारीरिक व मानसिक सेहत का ध्यान रखें। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ विचार जन्म लेते हैं। विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि हमें जात-पात, ऊंच-नीच और भेदभाव से ऊपर उठकर एक मजबूत भारत का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि हमारा देश सदियों तक गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा रहा है, इसलिए हमें फिर कभी ऐसे हालात पैदा नहीं करने चाहिए जो हमें विभाजन या दुर्बलता की ओर ले जाएं।

#सफीदों #रामकुमारगौतम #BRSSchool #ShahidBhagatSingh #RajguruSukhdev #देशनिर्माता #EducationNews #StudentMotivation #AnnualFunction #Inspiration


 

Loading