पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा गैंगस्टर,
जवाबी फायरिंग में गोली लगी
पंजाब पुलिस ने मंगलवार देर रात जालंधर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात जग्गू भगवानपुरिया गैंग के एक शूटर को एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार किया है। उसके दो अन्य साथी भी पुलिस के हत्थे चढ़े, जबकि टीम ने मौके से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई जालंधर के लम्मा पिंड चौक इलाके में की गई, जहां इन तीनों बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जब पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक शूटर के पैर में गोली लगी, जबकि बाकी दो को बिना घायल किए काबू कर लिया गया।
घायल आरोपी की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ अमना के रूप में हुई है, जो जग्गू गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। वह अमृतसर में हुए धर्मा हत्याकांड में वांटेड था और लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट और रंगदारी के कई पुराने केस दर्ज हैं।
मौके से पुलिस ने एक पिस्तौल, दो देसी कट्टे और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घायल शूटर को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
एडीसीपी सिटी ने बताया कि आरोपियों का नेटवर्क पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में फैला है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये आरोपी किसी नए अपराध की साजिश तो नहीं रच रहे थे।
फिलहाल तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और हत्या की कोशिश के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जालंधर एनकाउंटर, जग्गू गैंग, धर्मा मर्डर केस, पंजाब पुलिस, गैंगस्टर अमनदीप सिंह, अवैध हथियार बरामद, अपराधी गिरफ्तार, पंजाब क्राइम