दो आरोपियों सहित चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद

19

जींद : एवीटी स्टाफ जुलाना पुलिस ने चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार चोरीशुदा मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

एवीटी स्टाफ जुलाना के इंचार्ज उप निरीक्षक कमल ने बताया कि दिनांक 19 अगस्त 2025 को शिकायतकर्ता कपिल, वासी थुआ (जिला जींद) ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स जो पिरामल फाइनेंस बैंक (एलआईसी बिल्डिंग के पास, जींद) के बाहर खड़ी थी, चोरी हो गई है। इस पर थाना सिविल लाइन में धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को एवीटी स्टाफ जुलाना पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि चोरी की गई मोटरसाइकिल अजय वासी उझाना एवं जशनदीप वासी फुलद (पंजाब) ने चोरी की थी और दोनों चोरीशुदा मोटरसाइकिल लेकर रोहतक से जींद की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर स.उ.नि. तेजबीर सिंह ने टीम सहित बाईपास जुलाना पर नाकाबंदी की। कुछ समय बाद दोनों संदिग्ध युवक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए। पुलिस के रुकने के इशारे पर वे भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को काबू कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने उक्त मोटरसाइकिल पिरामल फाइनेंस बैंक के बाहर से चोरी की थी। शिकायतकर्ता कपिल को मौके पर बुलाकर मोटरसाइकिल की पहचान करवाई गई, जिसे नियमानुसार पुलिस कब्जे में लिया गया।

आरोपियों से गहन पूछताछ के दौरान अन्य चोरी की मोटरसाइकिलों का भी खुलासा हुआ। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जुलाना स्थित आदर्श कॉलोनी के पास खंडहरों में घास-फूस के नीचे छुपाई गई तीन और चोरीशुदा मोटरसाइकिलें बरामद कीं। सभी मोटरसाइकिलों को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

माननीय अदालत के आदेशानुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

 

 

Loading