डॉ. सविता पुनिया बनीं राजकीय महाविद्यालय सफीदों की नई प्राचार्या

73
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : राजकीय महाविद्यालय सफीदों की नई प्राचार्या डॉ. सविता पुनिया ने मंगलवार को कार्यभार संभाला लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों और स्टाफ ने उनका पुष्पगुच्छ देकर जोरदार अभिनंदन किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत डॉ. पुनिया ने महाविद्यालय परिसर का भ्रमण किया तथा स्टाफ से औपचारिक रूप से भेंट की। इस मौके पर उन्होंने कॉलेज की सुविधाओं व समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की। अपने संबोधन में डॉ. सविता पुनिया ने कहा कि वे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, अनुशासन, महाविद्यालय की शैक्षणिक व सांस्कृतिक प्रगति के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगी। उन्होंने सभी प्राध्यापकों से सामूहिक सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की ताकि संस्थान को उत्कृष्टता की ओर अग्रसर किया जा सके। बता दें कि डा. सविता पुनिया को शिक्षा का करीब 30 वर्षों का अनुभव प्राप्त है। डॉ. सविता पुनिया ने अपनी सरकारी सेवा की शुरुआत वैश्य कॉलेज से की थी। इसके बाद उन्होंने राजकीय कॉलेज महम और आईसी कॉलेज में लगभग 5 वर्षों तक प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं दीं। एक वर्ष तक उन्होंने एनपीई शाखा में उपनिदेशक के पद पर भी कार्य किया। वे करीब 3 वर्षों तक पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय कॉलेज, रोहतक तथा राजकीय कॉलेज, जींद में भी प्राध्यापक के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं। डॉ. पुनिया चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) की यूजी बोर्ड ऑफ स्टडीज़ की सदस्य भी रह चुकी हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनका अनुभव तीन दशकों से अधिक का है, जिससे महाविद्यालय को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
डॉ. सविता पुनिया, राजकीय महाविद्यालय सफीदों, नई प्राचार्या, नियुक्ति, शिक्षा विभाग, हरियाणा कॉलेज, कॉलेज प्रशासन, पदभार ग्रहण, उच्च शिक्षा, महिला प्राचार्या
#डॉसवितापुनिया #राजकीयमहाविद्यालयसफीदों #नईप्राचार्या #शिक्षाविभाग #हरियाणाशिक्षा #कॉलेजसमाचार #महिलानेतृत्व #HigherEducation #CollegeNews #HaryanaEducation

Loading