सफीदों, (एस• के• मित्तल) : सरला मैमोरियल राजकीय कन्या महाविद्यालय, सफीदों की छात्राओं ने कैथल में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव में भाग लिया। कॉलेज की 4 छात्राओं ने कुल 5 प्रतियोगिताओं में भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता में बीए तृतीय की तमन्या, निबंध लेखन प्रतियोगिता में बीए द्वितीय की निधि, स्लोगन प्रतियोगिता में बीए द्वितीय की कोमल व मेंहदी प्रतियोगिता में बीए द्वितीय की रिशिका जैन ने भाग लेते हुए अपनी-अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसमें तमन्या ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करके कॉलेज का नाम रोशन किया। आयोजकों की ओर से तमन्या को ट्रॉफी व 5100 रूपए नकद देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में प्रिंसिपल डा. सत्यवान मलिक ने तमन्या व अन्य प्रतिभागी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों की प्रतीभा में निखार लाने काम करते है। बच्चों को इस प्रकार के आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।