दिल्ली से लापता हुई नाबालिग बच्ची मिली पानीपत में — बाल कल्याण समिति ने परिजनों को सौंपा, डेढ़ साल बाद घर लौटी मासूम

26

लापता बच्ची की तलाश में परिजन भटकते रहे डेढ़ साल

दिल्ली से करीब डेढ़ साल पहले लापता हुई एक नाबालिग बच्ची आखिरकार हरियाणा के पानीपत में सुरक्षित मिल गई।
बाल कल्याण समिति (Child Welfare Committee, CWC) ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया और काउंसलिंग के बाद बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के अनुसार, यह 14 वर्षीय बच्ची दिल्ली से अचानक लापता हो गई थी, जिसके बाद परिवार ने दिल्ली पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कई महीनों तक तलाश जारी रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
हाल ही में पानीपत जिले के एक बाल आश्रय गृह में बच्ची के होने की सूचना मिली, जिसके बाद CWC टीम और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।

बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष ने बताया कि बच्ची से काउंसलिंग के दौरान उसकी पहचान की पुष्टि हुई और परिवार को बुलाकर मिलान प्रक्रिया पूरी की गई।
सभी औपचारिकताओं के बाद बच्ची को सुरक्षित रूप से उसके माता-पिता के हवाले कर दिया गया।

परिजनों ने बेटी को देखने के बाद भावुक होकर पुलिस और CWC टीम का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि “हमने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस की मेहनत ने हमारी बच्ची को वापस दिलाया।”

अधिकारियों ने बताया कि अब बच्ची की सुरक्षा और भविष्य की काउंसलिंग के लिए सामाजिक कार्यकर्ता लगातार संपर्क में रहेंगे।
बाल सुरक्षा विभाग ने कहा कि ऐसे मामलों में त्वरित सूचना और रिपोर्टिंग से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।


 #PanipatNews #MissingChildFound #ChildWelfareCommittee #DelhiPolice #HaryanaNews #ChildSafety #CWCIndia #FamilyReunion

Loading