डिटेक्टिव स्टाफ जींद की टीम ने रूपया चौक, जींद के पास से एक महिला को नशीला पदार्थ (गांजा पत्ती) बेचने की फिराक में काबू किया है।
डिटेक्टिव स्टफिंग के इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 11 अक्टूबर को ASI प्रवीन कुमार सरकारी गाड़ी सहित गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबर खास ने सूचना दी कि एक अधेड़ उम्र की महिला पाली वासी जींद नशीला पदार्थ बेचने के इरादे से रूपया चौक जींद के पास मौजूद है। सूचना की गंभीरता को देखते मौके पर पहुँचकर महिला को मुखबर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार काबू किया गया महिला को NDPS Act की धारा 50 के तहत काबू किया । महिला आरोपी की नियमानुसार तलाशी ली गई जिसमें उसके पास रखी सफेद-हरे रंग की प्रिंटेड पॉलिथीन की जांच की गई।
तलाशी के दौरान उक्त पॉलिथीन से नशीला पदार्थ (गांजा पत्ती) बरामद हुआ, जिसका वजन 764 ग्राम पाया गया। महिला आरोपी के खिलाफ़ धारा 20-61-85 NDPS Act के तहत मामला दर्ज। किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है
पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह IPS ने कहा:
जींद पुलिस नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। ऐसे तत्व जो समाज में ज़हर घोलने का प्रयास करते हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हमारा लक्ष्य है — ‘नशामुक्त युवा, सुरक्षित समाज’।”
नशे से दूरी – यही है हमारी जिम्मेदारी!