नशे में धुत पति ने कुल्हाड़ी से की पत्नी की निर्मम हत्या, बेटे ने दर्ज कराई शिकायत

3

ठाकुरमुंडा (मयूरभंज): ओडिशा के मयूरभंज जिले के ठाकुरमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथिगोड़ा ग्राम पंचायत के असनकुदुर खड़िया बस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। नशे में धुत पति सुबुद्धि देहुरी (50) ने घरेलू विवाद के दौरान अपनी पत्नी टुरी देहुरी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को टुरी देहुरी साप्ताहिक हाट से लौटकर शाम को घर पहुंची थी। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि सुबुद्धि ने गुस्से में आकर घर का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया और पत्नी की पीठ पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस हमले में टुरी की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सुबुद्धि घर के झरोखे से कूदकर फरार हो गया।

घटना की सूचना देर रात टुरी के बड़े बेटे पवित्र देहुरी (23) को मिली। पवित्र ने रात करीब 9 बजे ठाकुरमुंडा थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सावित्री दलेई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आरोपी सुबुद्धि के खिलाफ केस नंबर 118/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने इस क्रूर हत्या की कड़ी निंदा की है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि नशे की लत के कारण आए दिन सुबुद्धि और टुरी के बीच झगड़े होते थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह विवाद इतनी भयावह घटना में बदल जाएगा।

Loading