रात में सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
लुधियाना। शहर को स्वच्छ रखने के अभियान के तहत जोनल कमिश्नर ने देर रात नाइट पेट्रोलिंग की, इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर कूड़ा फेंकते हुए लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके पर ही चालान काटे गए और संबंधित लोगों से कूड़ा वापस उठवाया गया।
कमिश्नर ने सख्त लहजे में कहा – “माफ करो जनाब, सिफारिश न करो। जो गलती करेगा, उसे जुर्माना भरना ही होगा।” यह बात सुनकर मौके पर मौजूद अधिकारियों और स्थानीय लोगों में अनुशासन का संदेश गया।
उन्होंने शहर के कई इलाकों जैसे सिविल लाइंस, बस स्टैंड रोड और शास्त्री नगर क्षेत्र का दौरा किया। जहां-जहां गंदगी मिली, वहां तुरंत सफाई कर्मियों को मौके पर बुलाकर कार्रवाई कराई गई।
जोनल कमिश्नर ने कहा कि लुधियाना को स्वच्छ शहर बनाना सबकी जिम्मेदारी है। नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है कि लोगों में जागरूकता बढ़े और कोई भी सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा न डाले। उन्होंने यह भी कहा कि अब से शहर में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जाएगी, ताकि नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
स्थानीय नागरिकों ने कमिश्नर की इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि अगर अधिकारी खुद मैदान में उतरें, तो शहर की तस्वीर जरूर बदलेगी।
![]()













