पटाखों और पराली के धुएं से हवा जहरीली; रोहतक और नारनौल में गुरुग्राम से भी ज्यादा प्रदूषण दर्ज

4

दिवाली की रात हरियाणा गैस चैंबर बना —

15 शहरों में AQI खतरनाक स्तर पर

चंडीगढ़: दिवाली की रात हरियाणा के कई शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई। राज्य के 15 शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) “गंभीर” श्रेणी में पहुंच गया, जिससे पूरा इलाका गैस चैंबर में तब्दील हो गया।

सबसे ज्यादा प्रदूषण रोहतक और नारनौल में दर्ज किया गया, जहां AQI स्तर गुरुग्राम से भी अधिक पाया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिवाली की रात से लेकर अगले दिन सुबह तक हवा में PM2.5 और PM10 के स्तर खतरनाक सीमा से कई गुना ज्यादा थे।

विशेषज्ञों का कहना है कि पटाखों का धुआं और पराली जलाने की घटनाएं इस प्रदूषण का मुख्य कारण रहीं। हवा की गति धीमी होने से जहरीले कण वातावरण में फंसे रहे।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने और मास्क पहनने की सलाह दी है। सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए निगरानी बढ़ाने और पराली जलाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

हरियाणा प्रदूषण, AQI लेवल, रोहतक, नारनौल, गुरुग्राम, दिवाली प्रदूषण, पराली, पटाखे, वायु गुणवत्ता, गैस चैंबर

Loading