17 को पीएम नरेंद्र मोदी सोनीपत में करेंगे ऐतिहासिक रैली
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नगर की सैनी धर्मशाला में जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधायक रामकुमार गौतम ने शिरकत की। इस मौके पर पूर्व विधायक कली राम पटवारी व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। लोगों ने विधायक रामकुमार गौतम का जोरदार स्वागत किया। अपने संबोधन में विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी स्लैब को घटाकर देश हित में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी की चार स्लैब को घटाकर दो करके देश के लोगों को दीपावली का तोहफा दिया है। इस बदलाव का सीधा लाभ उपभोक्ताओं व्यापारियों और विशेष रूप से किसानों को मिला है। जिसको लेकर देश की जनता खुश है और संगठन द्वारा जीएसटी बचत उत्सव अभियान को पूरे देश में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय का उद्देश्य उपभोक्ताओं, व्यापारियों और आम नागरिकों को वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी में हुए सुधारों और उससे होने वाले लाभों के प्रति जागरूक करना है। विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि यह बदलाव न केवल महंगाई को नियंत्रित करने में मददगार है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रहा है। विधायक ने व्यापारियों और नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस योजना का भरपूर लाभ उठाएं और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। उन्होंने बताया कि आगामी 17 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोनीपत की धरती पर ऐतिहासिक रैली करेंगे और प्रदेशवासियों को विकास की नई सौगातें देंगे। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकत्र्ताओं से कहा कि रैली में सफीदों विधानसभा क्षेत्र की हाजिरी पहले की भांति सबसे ज्यादा होनी चाहिए। सभी कार्यकर्ता इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दें।