पीजी कॉलेज एनसीसी को सर्वश्रेष्ठ ड्रिल व कंपनी का मिला सम्मान

12
विजेता एनसीसी कैडे्टस के साथ कॉलेज स्टाफ
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नगर के राजकीय पीजी कॉलेज की एनसीसी की टीम ने सर्वश्रेष्ठ संस्थान, ड्रिल व कंपनी का मिला सम्मान प्राप्त किया है। 15 हरियाणा बटालियन एनसीसी, जींद द्वारा नरवाना में 21 से 30 सितम्बर तक आयोजित दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कॉलेज के कैडेटों ने अद्वितीय प्रदर्शन किया। इस शिविर में जिले भर के विभिन्न कॉलेजों और विद्यालयों के लगभग 400 कैडेटों ने हिस्सा लिया। सरकारी कॉलेज सफीदों को इस शिविर में सर्वश्रेष्ठ संस्थान पुरस्कार तथा सर्वश्रेष्ठ ड्रिल संस्थान पुरस्कार प्राप्त हुए। साथ ही कॉलेज की 33 कैडेटों वाली कंपनी को सर्वश्रेष्ठ कंपनी घोषित किया गया। कॉलेज के एनसीसी प्रभारी डॉ. अशोक संधु को उनके समर्पण, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के लिए सर्वश्रेष्ठ सीटीओ घोषित किया गया। वहीं कॉलेज के सीक्यूएमएस प्रिंस को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता के आधार पर अंडर ऑफिसर के पद पर पदोन्नत किया गया। शिविर से लौटने पर कॉलेज में कैडेटों का उप प्राचार्य डॉ. सरला सहारावत ने एसोसिएट प्रोफेसर बलविंद्र ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर कैड्‌टस ने बताया कि 10 दिवसीय शिविर के दौरान कैडेटों को सैन्य जीवन की झलक मिली। उन्हें ड्रिल, हथियार संचालन, नक्शा पठन, नेतृत्व कौशल, स्वच्छता एवं सामाजिक सेवा जैसे विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। इस अनुभव ने उनमें राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और नेतृत्व की भावना को और अधिक सशक्त किया। उप प्राचार्य डॉ. सरला सहारावत ने इस उपलब्धि पर कैडेटों, एनसीसी प्रभारी और सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह गौरवशाली क्षण हमारे महाविद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। हमारे कैडेटों ने साबित किया है कि अनुशासन, परिश्रम और सही मार्गदर्शन से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। आने वाले समय में और अधिक विद्यार्थी एनसीसी से प्रेरणा लेंगे

Loading