सफीदों, (एस• के• मित्तल) : ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत सफीदों पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 अप्रैल को थाना में शिकायत प्राप्त हुई कि अज्ञात युवकों ने सफीदों बाजार में स्थित कैफे की दुकान का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा विशाल को बुरी तरह पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में घायल को पहले नागरिक अस्पताल सफीदों, फिर जींद तथा तत्पश्चात बेहतर उपचार के लिए पीजीआई रोहतक दाखिल करवाया गया। इस मामले में कर्मबीर निवासी सरणा खेड़ी के ब्यान पर थाना शहर सफीदों में मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों की पहचान कर दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि आरोपी सतीश उर्फ बांगा निवासी खेड़ा खेमावती कि गिरफ्तारी बकाया थी। वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। जिसको सफीदों पुलिस ने काबू करके अदालत में पेश करके जिला जेल भेज दिया।
![]()













