सफीदों पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बस अड्डा पाजू कलां से युवक हेरोइन (चिट्टा) सहित गिरफ्तार

2

सफीदों, सीआईए सफीदों पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने बस अड्डा पाजू कलां, असंध रोड से एक युवक को हेरोइन (चिट्टा) सहित काबू किया है।

सीआईए सफीदो के इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि ASI जलोरा सिंह अपनी टीम सहित गश्त और अपराध पड़ताल के दौरान मौजूद थी कि इसी दौरान मुखबर खास से सूचना मिली कि सचिन वासी असंध नशीला पदार्थ बेचने के इरादे से बस अड्डा पाजू पर किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम मौके पर पहुँची। पुलिस वाहन को देखकर युवक भागने लगा जिसे तत्परता से काबू कर लिया गया। आरोपी की नियमानुसार तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी सचिन के कब्जे से 6.75 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई।

बरामदशुदा नशीला पदार्थ को नियमानुसार कब्ज़ा पुलिस में लिया गया । आरोपी के खिलाफ़ धारा 21(B), 61, 85 NDPS Act के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह (IPS) ने कहा –

जिला जींद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे तत्व जो समाज की जड़ें खोखली कर रहे हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए।
जींद पुलिस का संकल्प है नशे का अंत – सुरक्षित भविष्य का आरंभ

Loading