पुलिस शर्मसार — हवाला लूट कांड के बाद अब हेड कांस्टेबल घूस लेते गिरफ्तार

10

भ्रष्टाचार में डूबी पुलिस की छवि पर फिर दाग

एक ही जिले में दोबारा उजागर हुआ रिश्वतखोरी का मामला


मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पुलिस विभाग की साख पर एक और दाग लग गया है। हवाला लूट कांड में पहले ही 11 पुलिसकर्मियों पर गाज गिर चुकी थी, अब उसी जिले के एक हेड कांस्टेबल को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी कांस्टेबल रिश्वत लेकर किसी मामले को दबाने की कोशिश कर रहा था। शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया।

पिछले महीने हवाला लूट मामले में भारी रकम गायब होने और पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आने से विभाग की छवि पहले ही धूमिल हो चुकी है। अब इस नए खुलासे ने ईमानदार पुलिसिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पूरे जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।


सिवनी पुलिस, हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, घूस कांड, हवाला लूट, MP पुलिस भ्रष्टाचार, एंटी करप्शन, रिश्वतखोरी

Loading