उधार के विवाद में युवक से मारपीट — फाइनेंसर ने गाड़ी में डालकर किया अपहरण,

45

पैसों को लेकर कहासुनी के बाद हुआ झगड़ा

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

आरोपी की तलाश जारी

बहादुरगढ़ में फाइनेंसर और एक व्यक्ति के बीच उधार को लेकर हुआ विवाद हिंसा में बदल गया। आरोप है कि फाइनेंसर ने उधार न देने पर व्यक्ति की पिटाई की और फिर उसे जबरन गाड़ी में डालकर ले गया। मामला तब शांत हुआ जब पीड़ित के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी ने व्यक्ति को छोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति का फाइनेंसर से कुछ समय से लेन-देन चल रहा था। फाइनेंसर ने दोबारा पैसे उधार देने की मांग की, लेकिन जब व्यक्ति ने मना किया तो गुस्से में आकर उसने अपने साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान आरोपी ने व्यक्ति को अपनी कार में डालकर किसी सुनसान इलाके की ओर ले जाने की कोशिश की।

इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद फाइनेंसर व्यक्ति को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को सुरक्षित निकाला और मामला दर्ज कर लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि “फाइनेंसर और उसके साथियों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।”

इस घटना के बाद इलाके में लोगों में आक्रोश है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि ऐसे फाइनेंसरों पर सख्त कार्रवाई की जाए जो ब्याज और उधार के नाम पर गुंडागर्दी करते हैं।

#BahadurgarhNews #LoanDispute #FinancerCrime #KidnappingCase #HaryanaNews #PoliceAction #CrimeAlert #LocalNews #JusticeForVictim #LawAndOrder

Bahadurgarh crime, financer attack, loan dispute, kidnapping case, police investigation, Haryana news, assault case, financial dispute, FIR registered, accused absconding, victim rescued, money lending violence

Loading