बाल भवन में देशभक्ति गीतों की गूंज

35

समूह गान प्रतियोगिता में 480 बच्चों ने दिखाया हुनर

जींद : बाल भवन जींद में जिला स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला बाल कल्याण अधिकारी मलकीयत चहल की अध्यक्षता में हुआ। देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों से वातावरण गूंज उठा। प्रतियोगिता में जिलेभर के 65 स्कूलों के करीब 480 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

जिला बाल कल्याण अधिकारी मलकीयत चहल ने बताया कि प्रतियोगिताएं 11 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक बाल भवन जींद में आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को हुई प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया जाएगा। वहीं जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को आगामी बाल दिवस समारोह में उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बुधवार को एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार, लेखाकार कशिश सिंगला, लिपिक विनोद कुमार, परामर्शदाता मोती राम, आजीवन सदस्य प्रदीप शर्मा सहित बाल भवन स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे।

बाॅक्स
दूसरे समूह में एसएम बाल भारती स्कूल जींद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल भम्भेवा ने दूसरा, इंडस पब्लिक स्कूल ने तीसरा और आधार पब्लिक स्कूल ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया।
तीसरे समूह में एमएलएन पब्लिक स्कूल जींद ने पहला, इंडस पब्लिक स्कूल ने दूसरा और आधार पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
चौथे समूह में तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल भम्भेवा प्रथम, आधारशिला पब्लिक स्कूल द्वितीय तथा एमएलएन पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहा।

#Jind #GroupSinging #ChildWelfare #PatrioticSongs #Competition #BalBhawan

Loading