मुख्य आरोपी सहित तीन लुटेरे सीआईए टीम के हत्थे
जंगल से दबोचे गए आरोपी
जींद : सीआईए नरवाना की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेलरखां गांव में ठेका शराब लूट की वारदात का चंद घंटों में खुलासा कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लुटेरों को गांव के नजदीक बने जंगल से काबू करने में सफलता हासिल की है।
सीआईए प्रभारी एसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि दिनांक 14 अक्तूबर को बेलरखां गांव स्थित देशी व अंग्रेजी शराब के ठेके पर तीन हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े करिंदा प्रदीप वासी डाहौला से नगदी और शराब लूट ली थी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने धारा 3(5), 309(4), 311, 351(2) BNS व 25(1B)A/54/59 Arms Act के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जींद के निर्देश पर सीआईए नरवाना व थाना सदर नरवाना की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने मुखबिरों को सक्रिय किया और लगातार तलाश अभियान चलाया।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जब गांव बेलरखां के पास जंगल में दबिश दी तो तीनों आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस की घेराबंदी से बच नहीं सके। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुख्य आरोपी बलिंद्र उर्फ बिंदर, अमित और रवि, तीनों निवासी बेलरखां जिला जींद के रूप में हुई।
सीआईए प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी लड़ाई-झगड़ा, आगजनी और चोरी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि वारदात में इस्तेमाल हथियारों व लूटी गई नकदी की बरामदगी की जा सके।