सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नगर के एक व्यक्ति ने अपने एक रिहायशी प्लाट, जिस पर बैंक का कब्जा था, की रजिस्ट्री अपनी पत्नी के नाम करवा दी। पुलिस ने बैंक अधिकारी की शिकायत पर व्यक्ति और उसकी पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सफीदों की अग्रसेन कॉलोनी के गोरी दत्त ने इंडियन बैंक से कर्ज लिया था और यह प्लाट बैंक के पास गिरवी रखा हुआ था। गौरी दत्त ने 29 मार्च 2017 को इस प्लाट की रजिस्ट्री बदनीयती और धोखाधड़ी से अपनी पत्नी योगेश रानी के नाम करवा दी। बैंक को इस मामले की जानकारी अब हुई। बैंक के मुख्य प्रबंधक संदीप राठी ने इस मामले में सफीदों शहर थाना पुलिस को शिकायत दी थी, जिस पर सफीदों शहर थाना पुलिस ने गौरी दत्त, योगेश रानी, बलराज सिंह और संजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।