ब्रह्माकुमारीज ने किया वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

15
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए ब्रह्माकुमारीज बहनें एवं वरिष्ठ नागरिक
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नगर के प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज विश्वविद्यालय के हैप्पी हॉल में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्माकुमारीज बहन स्नेहलता ने की। इस मौके पर क्षेत्र के काफी तादाद में वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिको को अंगवस्त्र भेंट करके व सिर पर ताज पहनाकर अभिनंदन किया गया। अपने संबोधन में बहन स्नेहलता ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक अपने अनुभव से समाज और नई पीढ़ी को सही दिशा दिखाते हैं तथा घर-परिवार की नींव को मजबूत करते हैं। उनके प्रति प्रेम, सम्मान और देखभाल हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ जन हमारी असली पूंजी हैं। उनका अनुभव हमें सच्चाई-अच्छाई का रास्ता दिखाता है। वे समाज का दर्पण, भूत-वर्तमान के श्रेष्ठ विश्लेषक और युवा पीढ़ी के सच्चे पथप्रदर्शक हैं। आज की युवा पीढ़ी को बुजुर्गों का मान-सम्मान करते हुए उनके अनुभव से कुछ सीखते हुए अपनी जीवन की गाड़ी को आगे बढ़ाना चाहिए।

Loading