सफीदों में धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : हरियाणा सरकार प्रदेश के सभी महापुरुषों की जयंतियां प्रदेश व जिला स्तर पर बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मना रही है, ताकि नई पीढ़ी इन महान व्यक्तित्वों के जीवन से प्रेरणा ले सके। इसी क्रम में मंगलवार को जींद में महर्षि वाल्मीकि जयंती बड़े ही धूमधाम से जिला स्तर पर मनाई गई। यह बात विधायक रामकुमार गौतम ने कही। वे मंगलवार को सफीदों स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में आयोजित भंडारे और शोभायात्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक कली राम पटवारी विशेष रूप से मौजूद थे। इस दौरान समाज के लोगों ने विधायक रामकुमार गौतम का गर्मजोशी से फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। विधायक ने महर्षि वाल्मीकि मंदिर में पुष्प अर्पित किए, माथा टेका और मंदिर परिसर में आयोजित लंगर भी चखा। अपने संबोधन में विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी का जीवन सत्य, करुणा, समानता और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। महर्षि वाल्मीकि के योगदान पर प्रकाश डालते हुए विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि वाल्मीकि जी ने न केवल रामायण जैसी महाग्रंथ की रचना की, बल्कि समाज में समरसता और नैतिक मूल्यों की भावना को स्थापित किया। उन्होंने कहा कि जब भी महर्षि वाल्मीकि जी को याद किया जाएगा, तब डॉ. भीमराव अंबेडकर को भी उतनी ही श्रद्धा से स्मरण किया जाएगा, क्योंकि बाबा साहेब ने भी समाज के हर उस व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा की जो कभी अपने सपने तक देखने से वंचित था। विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि आज के युग में शिक्षा सबसे बड़ा अस्त्र है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को अवश्य शिक्षित करें और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की राह दिखाएं। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर समाज में समानता, प्रेम और विकास का वातावरण कायम करें। कार्यक्रम के समापन पर विधायक रामकुमार गौतम को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर रामनिवास सेठू, बजिंद्र सैनी, बंटी, रोहताश, चंद्र सैनी, विनोद कौशल, रामफल कश्यप, सरदार सुखराज सिंह मौजूद थे।